नवनिर्वाचित सेंट्रल बार के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह गौतम का हुआ अभिनंदन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 8, 2026

नवनिर्वाचित सेंट्रल बार के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह गौतम का हुआ अभिनंदन

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी प्रबोधनी भवन मानिक नगर लहरतारा में प्रबोधनी फाउंडेशन के महासचिव विनय शंकर राय "मुन्ना" की अध्यक्षता में विविध सामाजिक संगठनों के तत्वाधान में दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रेम प्रकाश सिंह गौतम का भव्य अभिनंदन किया गया। सामाजिक संगठनों ने आँवले का मुरब्बा खिलाकर खुशी मनाया और यह संकल्प लिया कि हम लोग किसी भी समारोह या उत्सव में आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक फलों से बने व्यंजनों एवं फलों का उपयोग करेंगे, कृत्रिम एवं रासायनिक पदार्थ से बनने वाले स्वास्थ के लिये हानिकारक खाद्य पदार्थों से बच सकें और स्वस्थ समाज की परिकल्पना को चरितार्थ किया जा सके। आज स्वास्थ्य को लेकर भारी संकट आ पड़ा है, कृत्रिम रासायनिक चीजों से बने व्यंजनों का स्वास्थ्य पर बहुत प्रतिकूल असर पड़ रहा है जिसके कारण लोगों की प्रतिरोधक क्षमता घटती चली जा रही है और लोग असाध्य रोग व्याधि का शिकार होते चले जा रहे हैं,जिसका अस्थायी एवं प्राकृतिक निदान रीजनल और सीजनल फल एवं सब्जियां हैं। प्रेम प्रकाश सिंह गौतम ने कहा कि रासायनिक एवं कृत्रिम चीजों से बने दूषित व्यंजनों के खिलाफ सामाजिक संगठनों केवैधानिक लड़ाई में सेंट्रल बार एसोसिएशन हमेशा सामाजिक संगठनों के साथ खड़ा रहेगा। स्वागत समारोहों की अध्यक्षता प्रबोधिनी फाउंडेशन के महासचिव विनय शंकर राय "मुन्ना" एवं संचालन प्रबुद्धजन काशी के अध्यक्ष डा. संजय सिंह गौतम ने किया। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से भगत सिह यूथ ब्रिगेड के संयोजक गगन प्रकाश यादव, आईकान के अध्यक्ष राजेश प्रसाद सिह एवं सचिव दिलीप मिश्रा, स्वामी सहजानंद विचार मंच के कृपा शंकर राय, हरिश्चन्द्र महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष राजू त्रिवेदी, व्यापार महासभा के राजू गुप्ता, मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के विजय नरायण वर्मा, लोहता रामलीला समिति के पवन दुबे,   बनारस अधिक्ता मंच के रविंदर यादव "मिल्लू", हरित काशी के सचिव  प्रवीन उनपाध्याय सहित इत्यादि लोग शामिल थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad