पीड़ित परिवार से मिला प्रतिनिधिमंडल,बधाया ढ़ाढस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 15, 2026

पीड़ित परिवार से मिला प्रतिनिधिमंडल,बधाया ढ़ाढस

 

चन्दौली इलिया थाना क्षेत्र के डेहरी खुर्द गांव निवासी तेजबली चौहान नामक व्यक्ति को आरोपियों द्वारा विगत दिनों भूमि विवाद में गोली मारकर घायल कर देने और बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो जाने के बाद अखिल भारतीय किसान सभा का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के घर डेहरी खुर्द जाकर पीड़ित परिवार से मिला और उनको इस दुख की घड़ी में ढ़ाढस बधाया। पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद किसान सभा के जिला मंत्री एड०लालचंद सिंह ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाये कम है,ऐसी घटना कहीं भी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मृतक का परिवार साधारण किसान है चार छोटी-छोटी बच्चियां हैं, उन पर प्रशासन को ध्यान देना होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी चकिया से मांग की है कि ऐसे में पीड़ित परिवार को कम से कम 50 लाख रूपया और पीड़ित परिवार के बच्चों को पढ़ने लिखने की व्यवस्था तथा एक बच्ची को सरकारी नौकरी की व्यवस्था करें। प्रतिनिधिमंडल में भृगुनाथ विश्वकर्मा और मदन मुरारी मौजूद थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad