चन्दौली नौगढ़ भारत देश की महान विभूतियों में से एक स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' मनाया जाता है। भारतीय दर्शन के बारे में उनके द्वारा दिए गए ओजस्वी व्याख्यान वैश्विक स्तर पर उनकी अलग पहचान स्थापित करता है। अप्रतिम प्रतिभा के धनी एवं ऊर्जावान व्यक्तित्व सभी को प्रेरित करता है, विशेषतः उनके विचार, कथन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। इस दिवस पर ग्राम्या संस्थान द्वारा लालतापुर, नौगढ़ स्थित कार्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम, नौगढ़ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इसके साथ ही बसौली पंचायत से जयप्रकाश जी, लौवरी कला के प्रधान यशवंत, बसौली पंचायत के पूर्व प्रधान नंदूराम, अनिल यदुवंशी व स्थानीय क्षेत्र से अन्य वरिष्ठजनों की सहभागिता रही। ग्राम्या संस्थान द्वारा संचालित शैक्षणिक केन्द्रों में पढ़ने वाले बालक/बालिकाओं ने कबड्डी प्रतियोगिता, क्रिकेट, पिरामिड बनाने एवं कठपुतली शो में उत्साहजनक प्रदर्शन किया। संस्थान की निदेशक बिन्दु सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। स्थानीय युवाओं, टीम सदस्यों ने इसके आयोजन में सहयोग किया। खेल-कूद प्रतियोगिताओं में सुरेन्द्र ने आवश्यक दिशा-निर्देश एवं सहयोग किया एवं कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र जी ने किया। उक्त अवसर पर नीतू, अजमेरी, नीलम, पूजा, कुसुम, सुनीता, धनावती,श्रीराम, राजेश, सुनील, मन्नू, नवीन, धर्मेन्द्र सहित अन्य ने प्रतिभाग किया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment