अम्बेडकर नगर भीटी/महरूआ, शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में पूरे भारत में अखण्ड दीप तथा वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के 100 वर्ष पूर्ण होने पर, विचार क्रांति अभियान के तहत "ज्योति कलश यात्रा " शांति कुंज हरिद्वार से निर्मित ज्ञान रथ तथा गायत्री मिशन के कार्यकर्ताओं द्वारा भ्रमण कर परिव्राजकों द्वारा आम जनमानस को गुरु जी के संदेश तथा सभी के कल्याणार्थ जीवन जीने तथा सुसंस्कारों की महत्ता आदि की जानकारी देने का कार्य किया जा रहा है ।इसी क्रम में 12 जनवरी को प्रातः 10 बजे से अयोध्या से आये ज्योति कलश यात्रा, रथ की अगवानी भीटी में जिला समन्वयक श्रवण कुमार तथा उनके सैकड़ों वरिष्ठ साथियों द्वारा किया गया । गायत्री शक्तिपीठ भीटी में विधि विधान से पूजन आरती जोखन मिश्रा तथा उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा किया गया।यह ज्योति कलश यात्रा रथ भीटी से चनहा, सेनपुर, जमोलीगंज, समरसिंह पुर, अढनपुर,परियायें,खजुरी बाजार होते हुए सायं 5 बजे गायत्री प्रज्ञा पीठ जैतूपुर में पहुंचा, जहां दीप यज्ञ हुआ तथा यात्रा के उद्देश्यों पर श्रद्धालुओं को संवेदित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शांति कुंज हरिद्वार से पधारे समर बहादुर सिंह तथा वरिष्ठ परिव्राजक, भीटी ब्लाक के विभिन्न गांवों से आये राहुल , सोनू, राम मूरत, अखिलेश, अशोक, हरिहर, महेंद्र प्रताप, अनिल, बाबूलाल, शिव नारायण आदि कुल सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
Post Top Ad
Monday, January 12, 2026
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment