रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।राजकीय महाविद्यालय जक्खिनी में स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय रोवर्स/ रेंजर्स प्रगतिशील प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर संतोष सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं ध्वज फहराकर किया।उन्होंने कहा कि रोवर रेंजर विधा से मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक विकास होता है इसे मनोयोग से करना चाहिए।रेंजर प्रभारी डॉक्टर आभा गुप्ता ने बच्चों को अनुशासन में रोवर-रेंजर, आपातकालिन परिस्थितियों में आत्मनिर्भर बनने का गुण सिखाता है। रोवर-रेंजर प्रशिक्षक महेंद्र कुमार एवं रितेशनी मिश्रा जिला प्रशिक्षक आयुक्त ने नियम प्रतिज्ञा, रोवर का इतिहास, सिद्धांत, सैल्यूट, बायां हाथ मिलाना आदि विशेष जानकारी दिया। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार एवं डॉ.आभा गुप्ता तथा धन्यवाद ज्ञापन योगेश चन्द्र पटेल ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment