रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब।मकर संक्रांति के अवसर पर आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के कपरफोरवा गांव स्थित पूरब के पूरा बस्ती में वासदेव बाबा के मंदिर पर बृहस्पतिवार को छेदीलाल मास्टर की अध्यक्षता में किसान सभा जंसा मंडल के मंत्री सागर प्रसाद सिंह तथा संयुक्त मंत्री किसान सभा वाराणसी के डॉक्टर शिव शंकर शास्त्री तथा बहुउद्देशीय विकास समिति कपरफोरवा वाराणसी के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में गांव के वृद्ध, विधवा, विकलांग एवं गरीब असहायों को वस्त्र के साथ माल्यार्पण कर खिचड़ी खिलाकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ खिचड़ी त्योहार मनाया तथा उनसे आशीर्वाद लिया गया। डॉ शिव शंकर शास्त्री ने कहा कि मकर संक्रांति पर वस्त्र तथा अन्नदान करने से सुख तथा शांति की प्राप्ति होती है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राज नारायण सिंह, विजय कोटेदार, डॉक्टर सेवाराम, हंसराज पूर्व बीडीसी, डॉ आलोक कुमार, केशव प्रसाद का विशेष सहयोग रहा।

No comments:
Post a Comment