राजकीय महाविद्यालय में एक दिवसीय कृषि विज्ञान प्रदर्शनी एवं कृषि संगोष्ठी का आयोजन - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 27, 2026

राजकीय महाविद्यालय में एक दिवसीय कृषि विज्ञान प्रदर्शनी एवं कृषि संगोष्ठी का आयोजन

 

रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।जक्खिनी स्थित राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो.डॉ. संतोष सिंह के अध्यक्षता में योगेश चंद्र पटेल तथा सह संयोजक डॉ. कैलाश राम के कुशल नेतृत्व में आयोजित एक दिवसीय कृषि विज्ञान प्रदर्शनी एवं कृषि संगोष्ठी का शुभारंभ मुख्य अतिथि विवेक कुमार अपर आयुक्त वाराणसी मंडल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।मुख्य अतिथि ने कृषि में नवाचारी प्रक्रिया को अपनाते हुए परिवर्तनशील समय के अनुरूप पी एम कुसुम  कृषि योजना, सोलर पैनल के द्वारा बंजर भूमि पर प्रगतिशील खेती, पोली हाउस मॉडल, वैज्ञानिक खेती के तरीकों को सीखने की ओर उन्मुख होकर कम लागत में अधिक मुनाफा हासिल कर वित्तीय समावेशन के साथ आर्थिक व तकनीकी स्वावलंबन की ओर सकारात्मकता के साथ अग्रसर हो राष्ट्र निर्माण का हिस्सा बनना चाहिए और सरकारी योजनाओं को जानते हुए उनका अधिकतम लाभ लेना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन डॉ. शरद कुमार ने किया  तथा धन्यवाद ज्ञापन वेद प्रकाश गुप्ता ने किया।इस अवसर पर प्रो.कामना सिंह,प्रो.कैरोकांत उजाला,डॉ स्वर्णिम घोष,वेद प्रकाश दुबे, डॉ आभा गुप्ता, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ. आनंद सिंह,डॉ अवनीश चंद्र,संजय भारती,शशि प्रभा गौतम, डॉ. मनोज कुमार दुबे इत्यादि लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad