चन्दौली राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर जय नारायण जन कल्याण ट्रस्ट, जन सहयोग संस्थान, ग्रीन वारियर्स एवं माँ शकुंतला देवी सेवा संस्थान के संयुक्त अधिवेशन में निः शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया गया और कैंप में आये सभी लोगों का हेल्थ चेक अप किया गया साथ ही साथ कुल 26 लोगों ने रक्तदान किया। जिसमें शमशाद अंसारी,राहुल राठौर, रोशनी कुमारी, मुन्ना, जय प्रकाश गुप्ता, मो. अब्बास, बेलाल अहमद, शुभम कुमार मौर्या, मो. कैफ, संजय कन्नौजिया, अतुल एडवोकेट, चन्द्रकेश जायसवाल, अजय मौर्या, विशाल गुप्ता,
मृतुन्जय मौर्या, आशु कुमार, अनंत कुमार, संदीप गुप्ता, अजीत सोनी, संदीप मौर्या, विशाल जायसवाल, अभिषेक सिंह, रामखेलावन माझी, आदित्य श्रीवास्तव एवं सौरभ सिंह ने रक्तदान किया l रक्तदाताओं को श्री प्रकाश सिंह जी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया lइस दौरान अवकाश तिवारी (नीरज ), तरुण पाण्डेय एवं ब्लड बैंक कि टीम डॉ. दिनेश सिंह कॉउंसलर श्रीमती संध्या जी, फार्मामाशिष्ट अजीत सिंह, एल. टी. बृजेश कुमार, एवं अन्य कर्मचारीयों रजनीश त्रिपाठी,अशोक तिवारी, लखेन्द्र, दया पाल, जय प्रकाश जी भरपूर सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा lPost Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com


No comments:
Post a Comment