चन्दौली आम आदमी पार्टी, चकिया विधानसभा इकाई की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक चकिया में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह जी ने की। इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से रिजवान अहमद,मुन्नू गुरु, खालिद,धरमू बनवासी,श्रीपती बनवासी,अनिल,रामबचन बनवासी,गुड्डू,फुजैल खान,सुहैल खान,आमिर खान,शादाब खान,डॉ. रामजीत,अशोक कुमार यादवरमेश कुमार,अजीत सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
यात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं का सम्मान
बैठक के दौरान पार्टी की यात्रा में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया तथा उनके योगदान की सराहना की गई।
जनसमस्याओं पर हुई चर्चा
बैठक में क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं जैसे बेरोजगारी,महंगाई,शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी किसानों एवं मजदूरों की परेशानियाँ,बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गई।
संगठन विस्तार और आगामी रणनीति
कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आम आदमी पार्टी की नीतियों एवं जनहितकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाया जाएगा तथा चकिया विधानसभा क्षेत्र में संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा।जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह जी ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य जनता की आवाज़ को मजबूती से उठाना और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था स्थापित करना है।बैठक में आगामी कार्यक्रमों, सदस्यता अभियान एवं जनसंपर्क अभियान को लेकर भी रूपरेखा तैयार की गई।

No comments:
Post a Comment