रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब ।आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह सोमवार को पदयात्रा में जक्खिनी से निकले। इस यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया। 10 किलोमीटर यात्रा में राजातालाब तक उन्होंने लोगों से संवाद भी किया। राजातालाब में उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 18वीं शताब्दी में अहिल्याबाई होल्कर द्वारा र्निमित मणिकर्णिका घाट पर विकास नहीं विनाश हो रहा है। सरकार समृद्ध ऐतिहासिकता को भूलकर अपना कलेवर लगाने को बेताब है।उन्होंने कहा कि सरकार झूठ पर झूठ बोल रही है। सच्ची तस्वीरों को झूठा बता रही है। कहा कि जब सरकार धर्म को धंधा बन लेती है तब ऐसा ही होता है।कहा कि इस सरकार ने रोजगार देना बंद कर दिया है। सरकार भ्रम में रखकर युवाओं को बेरोजगारी के मुद्दे से भटका देती है। युवाओं को रोजगार नहीं देती तो उनको ₹10000 हर महीने बेरोजगारी भत्ता दे। कहा कि सरकार युवाओं के साथ ही दलित और पिछड़ों को दबा रही है।सरकारी व निजी स्कूलों में संविधान की शिक्षा नहीं दी जा रही है। राजातालाब में पहुंचने पर उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता के निवास पर जलपान ग्रहण किया तथा पुराने कार्यकर्ताओं से भी संवाद स्थापित किया। इस दौरान उनके साथ दिलीप पांडेय,अशोक सिंह, सभाजीत सिंह, पवन तिवारी, हंसराज दुबे, सर्वेश मिश्रा,मुकेश सिंह,नीलम यादव,पंकज,विनय पटेल, अंकुश चौधरी,मनीष गुप्ता, कैलाश पटेल घनश्याम पांडेय, जमालुद्दीन ,मुरारी ,अनिल आदि लोग रहे।

No comments:
Post a Comment