रविन्द्र त्यागी उपाध्यक्ष बोर्ड फार वेटरन क्रिकेट इन इण्डिया का हुआ भव्य स्वागत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 21, 2026

रविन्द्र त्यागी उपाध्यक्ष बोर्ड फार वेटरन क्रिकेट इन इण्डिया का हुआ भव्य स्वागत

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव 

वाराणसी राजातालाब।कचनार राजातालाब में सायं 3 बजे स्वामी सहजानन्द किसान महासभा के तत्वाधान में गाजियाबाद से आये रविन्द्र त्यागी उपाध्यक्ष बोर्ड फार वेटरन क्रिकेट इन इण्डिया का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। रविन्द्र त्यागी ने कहा कि महादेव की अविनाशी काशी में किसानों और अधिवक्ताओं के स्वस्थ हेतु प्रोफेसनल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा। किसान और अधिवक्ता देश की रीढ़ है इसलिये इनको स्वस्थ रखने हेतु सृजनात्मक कार्य का आयोजन किया जायेगा। स्वागत में प्रमुख रूप से विनय शंकर राय "मुन्ना", राजेश प्रसाद सिंह, गगन प्रकाश यादव, समीर सिंह "विशाल" प्रदीप त्यागी , विपिन कुमार (बॉबी ) , विपिन सिरोही शशि राय, अभिषेक सिंह "सन्नी", कंचन मौर्या, धीरज झा, महेन्द्र यादव सहित इत्यादि लोग शामिल थे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad