अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने 'माई इंडिया, माई वोट' थीम पर दिए निर्देश - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 20, 2026

अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने 'माई इंडिया, माई वोट' थीम पर दिए निर्देश

चंदौली में 25 जनवरी 2026 को मनाए जाने वाले सोलहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारी बैठक संपन्न हुई। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में यह बैठक आयोजित की गई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए।इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस 'माई इंडिया, माई वोट' थीम पर मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम जनपद स्तर के साथ-साथ सभी तहसीलों में भी आयोजित होगा। आयोजन के दौरान नए मतदाताओं को पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे, जबकि बीएलओ और सुपरवाइजरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम में बच्चों के लिए वाद-विवाद, रंगोली, पोस्टर और क्विज प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जो निर्वाचन से संबंधित होंगी। इसके अतिरिक्त, दिव्यांग बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, गीत और कविता पाठ जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण के दौरान दिव्यांग एवं बेसहारा मतदाताओं के चिन्हीकरण और शत-प्रतिशत पंजीकरण हेतु गठित समिति की समीक्षा भी की। उन्होंने निर्देश दिए कि 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके ऐसे सभी मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए।बैठक में उप जिलाधिकारी सदर दिव्या ओझा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार, जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश नायक, स्वीप आइकन राकेश रोशन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad