वाराणसी 11 जनवरी। हमारे पौराणिक ग्रंथों में माघ मास में गंगा स्नान का विशेष महत्व वर्णित है। वर्तमान में प्रयागराज में आयोजित माघ मेला–2026 के दृष्टिगत, त्रिवेणी संगम में स्नान उपरांत बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन हेतु वाराणसी पहुँच रहे हैं। इसी कारण इन दिनों वाराणसी के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है I श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु एनडीआरएफ वाराणसी, उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में गंगा घाटों पर दिन-रात सतर्कता के साथ तैनात है तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया देकर संकटग्रस्त जीवन की रक्षा हेतु सदैव प्रतिबद्ध है।इसी क्रम में आज एक घटना घटित हुई, जब राजेंद्र घाट पर गंगा के पवित्र जल में स्नान कर रही 25 वर्षीय महिला श्रद्धालु, जो कि सिगरा, वाराणसी की निवासी हैं, स्नान के दौरान असंतुलित होकर गंगा के गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं।घटना के समय राजेंद्र घाट पर पिकेट ड्यूटी में तैनात एनडीआरएफ के बचावकार्मिकों ने महिला को संकट में देखा और बिना समय गंवाए त्वरित कार्रवाई करते हुए गहरे जल में छलांग लगाई। तत्पश्चात, महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर घाट पर पहुँचाया गया।एनडीआरएफ द्वारा किए गए इस त्वरित, साहसिक एवं दक्षतापूर्ण बचाव कार्य को राजेंद्र घाट सहित आसपास के अन्य घाटों पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रत्यक्ष रूप से देखा तथा बचाव दल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment