रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।कड़ाके की ठंड व शीतलहर से राहत पाने के लिए विगत कई वर्षों की भाँति इस वर्ष भी रोहनिया स्थित अनंत हॉस्पिटल पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम में अनंत हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर आलोक शर्मा ने क्षेत्र के आए हुए गरीब असहयों व दिव्यांग जन सहित सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया।इसके साथ साथ प्रत्येक जरूरतमंदों को पांच सौ रुपया नगद व मिठाई भी वितरण किया। जिसे पाकर गरीब असहयों तथा दिव्यांग जनों के चेहरे पर खुशहाली छा गयी। डॉ आलोक शर्मा ने कहा कि जरूरतमंदों व दिव्यांगों द्वारा दिया गया आशीर्वाद भगवान के आशीर्वाद से कम नहीं होता है। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से डॉ आलोक शर्मा ,संतोष कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, अभिनेश कुमार सिंह ,सुधीर राय इत्यादि लोग शामिल रहे।

No comments:
Post a Comment