रिपोर्ट -त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया।कड़ाके की ठंड व शीतलहर से राहत पाने हेतु रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने अपने व्यक्तिगत सहयोग से अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग संस्थान एवं बचपन डे केयर सेंटर खुशीपुर के प्रांगण में प्रभारी रमेश सिंह की देखरेख में दिव्यांगजनों एवं बच्चों को कंबल वितरण किया। कंबल पाकर दिव्यांग जनों एवं बच्चों के चेहरे खिल उठे।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने दिव्यांग जनों हेतु सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि दिव्यांग जनों एवं असहायों की सेवा करना भगवान की पूजा करने के बराबर है। प्रभारी रमेश सिंह ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रावती एजुकेशनल विशेष विद्यालय के प्रबंध निदेशक अरविंद सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन रमेश सिंह ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, मानस सिंह, राजकुमार वर्मा, विनोद पटेल, श्यामबली पटेल, डॉ सौरभ सिंह, माधुरी सिंह, अंशु पाल, आस्था ,रंजन, विनोद मौर्य, प्रदीप यादव, आलोक त्रिपाठी, प्रदीप उपाध्याय ,ओमप्रकाश सिंह इत्यादि शिक्षक प्रशिक्षक गण उपस्थित रहे।

No comments:
Post a Comment