शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए जनपद के निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 22, 2026

शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए जनपद के निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित

चन्दौली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत शैक्षणिक सत्र 2026-27 में होने वाले दाखिले की तैयारियों को लेकर समय सारिणी निर्धारित किया गया है। अलामित्त समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा 1/पूर्व प्राथमिक कक्षा में ऑनलाइन प्रवेश हेतु शैक्षिक सत्र 2026-27 की (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र हेतु) गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में अलामित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा-01/ पूर्व प्राथमिक कक्षा में 25% सीमा तक प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए समय सारिणी निर्धारित की गयी और। प्रथम चरण आवेदन करने की तिथियाँ 02 फरवरी से 16 फरवरी, 2026 तक, लॉटरी निकालने की तिथि 18 फरवरी, 2026 द्वितीय चरण आवेदन करने की तिथियाँ 21 फरवरी से 07 मार्च, 2026 तक, लॉटरी निकालने की तिथि 09 मार्च, 2026 एवं तृतीय चरण 12 मार्च से 25 मार्च, 2026 तक, लॉटरी निकालने की तिथि 27 मार्च, 2026 निर्धारित है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्थापित विद्यालयों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट-https://rte25.upsdc.gov.in निर्धारित है, उक्त वेबसाइट पर पात्रता हेतु शर्ते एवं आवश्यक दिशा-निर्देश उपलब्ध है। उक्त योजना के अन्तर्गत शैक्षिक सत्र 2026-27 में कक्षा-1/पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश दिया जाना बाध्यकारी होगा, जो विद्यालय की अधिकतम कक्षा /कक्षा-08 तक की शिक्षा के लिए मान्य होगा। आर0टी0ई0-25 की धारा 12 (1) (ग) के अन्तर्गत शैक्षिक सत्र 2026-27 में जनपद में गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश लिया जाना है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad