चन्दौली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत शैक्षणिक सत्र 2026-27 में होने वाले दाखिले की तैयारियों को लेकर समय सारिणी निर्धारित किया गया है। अलामित्त समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा 1/पूर्व प्राथमिक कक्षा में ऑनलाइन प्रवेश हेतु शैक्षिक सत्र 2026-27 की (ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र हेतु) गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में अलामित समूह एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों को कक्षा-01/ पूर्व प्राथमिक कक्षा में 25% सीमा तक प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए समय सारिणी निर्धारित की गयी और। प्रथम चरण आवेदन करने की तिथियाँ 02 फरवरी से 16 फरवरी, 2026 तक, लॉटरी निकालने की तिथि 18 फरवरी, 2026 द्वितीय चरण आवेदन करने की तिथियाँ 21 फरवरी से 07 मार्च, 2026 तक, लॉटरी निकालने की तिथि 09 मार्च, 2026 एवं तृतीय चरण 12 मार्च से 25 मार्च, 2026 तक, लॉटरी निकालने की तिथि 27 मार्च, 2026 निर्धारित है। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्थापित विद्यालयों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट-https://rte25.upsdc.gov.in निर्धारित है, उक्त वेबसाइट पर पात्रता हेतु शर्ते एवं आवश्यक दिशा-निर्देश उपलब्ध है। उक्त योजना के अन्तर्गत शैक्षिक सत्र 2026-27 में कक्षा-1/पूर्व प्राथमिक कक्षा में प्रवेश दिया जाना बाध्यकारी होगा, जो विद्यालय की अधिकतम कक्षा /कक्षा-08 तक की शिक्षा के लिए मान्य होगा। आर0टी0ई0-25 की धारा 12 (1) (ग) के अन्तर्गत शैक्षिक सत्र 2026-27 में जनपद में गैर सहायतित मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में ऑनलाइन प्रवेश लिया जाना है।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment