ब्लाक प्रमुख के खिलाफ 81 बीडीसी सदस्यों ने डीएम को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 26, 2018

ब्लाक प्रमुख के खिलाफ 81 बीडीसी सदस्यों ने डीएम को सौंपा अविश्वास प्रस्ताव

गाजीपुर: कासिमाबाद ब्लाक प्रमुख श्याम नारायण राम के खिलाफ सोमवार को विपक्ष के अनिल राम ने 81 बीडीसी सदस्यों का हस्ताक्षर व शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी के बालाजी को अविश्वास प्रस्ताव सौंपा। जिलाधिकारी ने कहा कि जांच के बाद तिथि घोषित की जायेगी। बताते चले कि कासिमाबाद ब्लाक प्रमुख श्याम नारायण राम भासपा व भाजपा गठबंधन से ब्लाक प्रमुख बने हैं। विपक्ष व सदस्यों का आरोप है कि क्षेत्र में विकास के नाम पर जीरो है। ब्लाक प्रमुख क्षेत्र में कोई कार्य नही करा रहे हैं। जिसके चलते बीडीसी सदस्यों में काफी आक्रोश था। प्रदेश में सपा-बसपा के गठबंधन पर इसका भी नजारा राईफल क्लब में देखा गया। 81 बीडीसी सदस्योंं में आधा सपा के हैं तो आधा बसपा के है। कासिमाबाद ब्लाक में 120 बीडीसी सदस्य हैं। जिसमे अनिल राम के साथ 81 बीडीसी सदस्य हैं। इस मौके पर बसपा नेता डा. रमाशंकर राजभर, रामायण सिंह, सपा नेता व पूर्व जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, सदानंद यादव आदि लोग मौजूद थें।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad