गाजीपुर: नंदगंज के समीप ग्राम धरवां में शिक्षक दंपति रविवार सुबह बोर्ड की कापियों के मूल्यांकन के लिए जा रहे थे कि रास्ते में सोहराब बाबा की मजार के पास उनकी गाड़ी अचानक फिसल गई। इससे दोनों को हल्की चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक मलिकपुरा से कौशल सिंह अपनी पत्नी विभा सिंह के साथ आज सुबह मूल्यांकन हेतु शहीद स्मारक इंटर कालेज नंदगंज जा रहे थे। मजार के पास उनकी गाड़ी फिसल गई, दोनों शिक्षकों को अंदरुनी चोटें आई हैं। इस घटना की जानकारी होते ही एनपीएचसी की एंबुलेंस ने दोनों को गोराबाजार के जिला अस्पताल पहुंचाया। इस बीच उनके परिजन भी वहां पहुंच गए।
रिपोर्ट: विवेक सिंह


No comments:
Post a Comment