गाजीपुर: वाराणसी से गोरखपुर के लिए प्रस्तावित फोरलेन चौड़ीकरण में अधिग्रहित रामपुर बन्तरा व अतरसुआं गांव के जमीन की फाइल जमा कराने के लिए एडीएम वित्त-राजस्व के निर्देश पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर बन्तरा पर कैम्प का आयोजन किया गया। किन्तु एक भी किसान ने अपनी फाइल जमा नहीं की।
तहसीलदार सैदपुर रामसुधार के नेतृत्व में गठित लेखपालों की टीम पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर बन्तरा व बेसिक प्राथमिक पाठशाला अतरसुआं पर 10 बजे से 3 बजे तक किसानों का इंतजार करती रही, लेकिन एक भी किसान ने अपनी फाईल जमा नहीं की। किसानों ने तहसीलदार के समक्ष जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए तथा अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवज़े की मांग की। किसानों ने कहा कि उनकी कीमती भूमि का सही मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी भूमि की कीमत 42 लाख प्रति हेक्टेयर लगाई गयी है जो काफी कम है। किसानों ने कहा कि हमारी भूमि की कीमत औसत के आधार पर लगाई जाय तभी हम रोड बनने देंगे। यदि सरकार हमारी भूमि का उचित मुआवजा नहीं देती है तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान पप्पू राय, संजय यादव रिंकू खरवार, विशेश्वर प्रधान, शिवशंकर यादव, चंद्रकांत खरवार, रामधारी यादव, जयप्रकाश, लालचन्द बिंद, कन्हैया बिन्द, रामसुफेर यादव, जोखू बिन्द, प्रमोद पाण्डेय आदि लोग उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट: विवेक सिंह
तहसीलदार सैदपुर रामसुधार के नेतृत्व में गठित लेखपालों की टीम पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर बन्तरा व बेसिक प्राथमिक पाठशाला अतरसुआं पर 10 बजे से 3 बजे तक किसानों का इंतजार करती रही, लेकिन एक भी किसान ने अपनी फाईल जमा नहीं की। किसानों ने तहसीलदार के समक्ष जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए तथा अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवज़े की मांग की। किसानों ने कहा कि उनकी कीमती भूमि का सही मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी भूमि की कीमत 42 लाख प्रति हेक्टेयर लगाई गयी है जो काफी कम है। किसानों ने कहा कि हमारी भूमि की कीमत औसत के आधार पर लगाई जाय तभी हम रोड बनने देंगे। यदि सरकार हमारी भूमि का उचित मुआवजा नहीं देती है तो हम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान पप्पू राय, संजय यादव रिंकू खरवार, विशेश्वर प्रधान, शिवशंकर यादव, चंद्रकांत खरवार, रामधारी यादव, जयप्रकाश, लालचन्द बिंद, कन्हैया बिन्द, रामसुफेर यादव, जोखू बिन्द, प्रमोद पाण्डेय आदि लोग उपस्थिति रहे।
रिपोर्ट: विवेक सिंह


No comments:
Post a Comment