पीडब्ल्यूडी एक्सईएन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया सदर विधायक ने.... - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 30, 2018

पीडब्ल्यूडी एक्सईएन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया सदर विधायक ने....

गाजीपुर:  ई टेंडरिंग के माध्यम से निकाले गए टेंडर पर सवाल उठाते हुए सदर विधायक संगीता बलवंत ने कहा है कि जिस मार्ग के लिए 23 लाख का विज्ञापन निकला उसे बढ़ाकर 40 लाख कर दिया गया है।  इसमें में पीडब्लूडी के अधिकारियों ठेकेदारों और इंजीनियर ने मिलकर हेरा फेरी की है। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि वह इस मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी से भी मिली है।  जिलाधिकारी ने इस पर  उन्हें जांच कराने का भरोसा दिया है।  जांच के बाद उस पर आवश्यक कार्यवायी की जाएगी। विधायक ने कहा कि अगर वह जिलाधिकारी के जांच से संतुष्ट नही हुई तो बात सीएम दरबार तक पहुंचेगी। मीडिया से बातचीत करते हुए सदर विधायक संगीता बलवंत ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र में तीन पीडब्ल्यूडी के काम का विज्ञापन निकाला गया था । जिसमें नंदगंज शादियाबाद से चिलार संपर्क मार्ग, पहलवान पुर से अगस्ता मार्ग , NH 29 से बकेरी संपर्क मार्ग, जिसमें शादियाबाद नंदगंज चीलार मार्ग की अनुमानित लागत विज्ञापन में  23 लाख थी ।  पहलवानपुर से अगस्ता मार्ग  की विज्ञापन लागत  25 लाख और एनएच 29 से बकेरी मार्ग की विज्ञापन की अनुमानित लागत 20 लाख थी जिसे 90 दिनों में पूरा कर लिया जाना था । लेकिन अब तक उस पर किसी भी तरह की कोई कार्य नहीं किया गया है। अब इन मार्गों की प्रस्तावित लागत को लगभग दोगुना कर दिया गया है। अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सदर विधायक ने पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों,इंजीनियरों और ठेकेदार पर सीधा आरोप लगाया की उन्होंने लूटपाट के इरादे से विज्ञापित धनराशि से  दूना कर दिया है। इससे ये साबित होता है कि सभी इस तरह के भ्रष्टाचार में सीधे लिप्त हैं । उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश और प्रदेश सरकार के मुखिया किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेंगे और हम उनके दिखाए रास्ते पर लगातार चल रहे हैं


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad