पीलीभीत: बीस लीटर कच्ची शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पीलीभीत थाना माधोटांडा पुलिस ने अभियुक्त जोगेंद्र साहनी पुत्र सोमारी लाल निवासी ग्राम बघा मंझारा थाना माधोटांडा को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया तथा मु०अ० संख्या 122/2018 धारा 60 Ex.Act. में पंजीकृत किया गया। यह इसका पेशा बन गया है।आए दिन यह काम करता रहता है। और इसे पुलिस ले जाती है चौकी से ही जमानत दे दी जाती है गुप्त सूत्रों ने बताया कि कई सालों से धंधा को अंजाम देते जा रहा है। इसका कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाता ऐसे तस्करों को SP साहब जमानत नहीं बल्कि सजा देनी चाहिए। जिससे ऐसी घिनौनी तस्करी से लोग डरे ।
रिपोर्ट: श्रवण कुमार
रिपोर्ट: श्रवण कुमार


No comments:
Post a Comment