कमीशनखोरी के चक्कर में गांव का विकास अवरुद्ध नहीं आया कोई सेक्रेटरी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 28, 2018

कमीशनखोरी के चक्कर में गांव का विकास अवरुद्ध नहीं आया कोई सेक्रेटरी

वाराणसी: हरहुआ विकासखंड अंतर्गत सरसवा( अहमदपुर) राजस्व गांव के ग्राम प्रधान प्रभावती देवी के पुत्र भूपेंद्र यादव प्रधान प्रतिनिधित्व का कार्य करते हैं ।प्रधान प्रतिनिधि भूपेंद्र यादव ने मीडिया को बताया कि सरसवां ग्राम पंचायत की आबादी 2400, वोटर बाईस सौ है।

 स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बेसलाइन सर्वे में 394 लोगों का नाम शौचालय बनवाने के लिए गया ।लेकिन 200 शौचालय बनाने के लिए रुपए आया। जिसमें 150  शौचालय बनकर तैयार है। उन्होंने कहा कि 14 लोगों को ₹12000 का चेक हमने दिया बाकी लोगों का शौचालय हमने बनवा दिया।

प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत लगभग डेढ़ सौ लोगों का नाम आवास बनवाने के लिए भेजा गया ।लेकिन पूरे गांव में 2 आवास मिला एक समतुल्ली देवी का दूसरा आवास हीरावती देवी का जो बनकर लगभग तैयार है ।गांव में दो खरंजा लगा है हीरालाल के घर से रिंग रोड तक टोटल 345 मीटर खरंजा का काम हुआ है ।गांव में कोई खड़ंजा रिपेयर नहीं हुआ है। कच्ची सड़क मनरेगा द्वारा 400 मीटर बनवाए गए हैं। जिसका पेमेंट आज की तिथि तक हमको नहीं हुआ ।

मीडिया द्वारा पूछे गए कि पेमेंट क्यों नहीं मिला , प्रधान प्रतिनिधि भूपेंद्र ने बताया कि गजेंद्र सिंह यहां के सिकरेटरी थे। उनको लकवा मार दिया। क्योंकि प्रधानों की बद्दुआ लग गई। नाम ना छापने की शर्त पर सरसवा गांव के कई वार्ड के सदस्यो ने यह बताया कि गांव में नया कोई सेक्रेटरी अभी तक नहीं आया क्योंकि कमीशनखोरी का चक्कर है।

 इसलिए विकास कार्य बाधित है  जिससे विकास कार्य गांव में नाली नहीं बनी है। सोलर लाइट 14 लगवाएं हैं जिनकी कीमत एक लाइट की ₹22500 है ।चार हैंड पंप रिबोर करवाए हैं। हैंड पंप मरम्मत 25 करवाया गया है 14 व चतुर्थ वित्त का पैसा कितना बचा है ।हमें नहीं मालूम सेक्रेटरी को मालूम है ।

गांव में लगभग एक बीघे जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा है, जिसके लिए हमने SDM को लिखा-पढ़ी किया। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ।नाहीं जमीन कब्जा मुक्त हुई। सब मिलाकर ग्राम प्रधान ने रोना रोया की रुपयों का अभाव है कैसे किया जाए गांव का विकास।

                                                  रिपोर्ट: जी पी गुप्ता


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad