वाराणसी: विकासखंड हरहुआ के अंतर्गत बाजिदपुर गांव सभा है। जहां आजादी के बाद भी विकास से संबंधित कोई सरकारी भवन नहीं है। जैसे प्राथमिक स्कूल ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवन, आगनबाडी केंद्र, बारात घर, पंचायत भवन, बच्चों के खेल कूद का स्थान, नंद घर इत्यादि नहीं है।
जबकि बाजिदपुर जिला मुख्यालय से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर पर स्थित है। जबकि गांव मुख्य वाराणसी जौनपुर राज्य मार्ग पर स्थित है। ग्राम प्रधान लालमन यादव ने मीडिया को बताया कि हम दूसरी बार ग्राम प्रधान हैं हमें बेसलाइन सर्वे सूची के अनुसार सिर्फ 155 शौचालय बनवाने को मिला जिसमें 145 बन चुका है, बाकी 5 अभी बनाने बाकी है। जमीन उपलब्ध नहीं है और बनवाने का प्रयास चल रहा है ।प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की संख्या 7 मिली है जो कि सातों आवास बनकर कंप्लीट है। हमने 300 मीटर गांव में नया खरंजा लगवाया है। गांव का कोई खड़ंजा रिपेयर योग्य नहीं है। कच्ची सड़क 500 मीटर बनवाया है। नाली बंद 400 मीटर, 350 mm यू.यम. पाइप द्वारा द्वारा बनवाया गयाहै। गांव में सोलर लाइट नहीं लगा है । गांव की गलियों के चमाचम रखने के लिए LED लाइट 70 लगवाया है।
गांव में भूमाफियाओं द्वारा 10 बीघा जमीन भुडूक यादव, राजा यादव ,बच्चा लाल यादव ने कब्जा किया है मेन रोड पर किसान इंटर कॉलेज के सामने बकरीदून साह, भोलाराम इत्यादि लोगों ने लगभग 10 बीघा जमीन गांव में कब्जा कर रखा है। जिसकी वजह से गांव में बच्चे खेलकूद नहीं पाते हैं। कब्जेदार हमेशा गांव में मारपीट पर उतारू रहते हैं। भुडुक यादव तो हमेशा मारामारी और मुकदमेबाजी पर तुला रहता है।
प्रधान ने बताया कि जमीन भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त करने के लिए हमने शासन प्रशासन को कई बार लिखा-पढ़ी किया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को अधिकारियों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है ।
रिपोर्ट: जी पी गुप्ता
जबकि बाजिदपुर जिला मुख्यालय से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर पर स्थित है। जबकि गांव मुख्य वाराणसी जौनपुर राज्य मार्ग पर स्थित है। ग्राम प्रधान लालमन यादव ने मीडिया को बताया कि हम दूसरी बार ग्राम प्रधान हैं हमें बेसलाइन सर्वे सूची के अनुसार सिर्फ 155 शौचालय बनवाने को मिला जिसमें 145 बन चुका है, बाकी 5 अभी बनाने बाकी है। जमीन उपलब्ध नहीं है और बनवाने का प्रयास चल रहा है ।प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की संख्या 7 मिली है जो कि सातों आवास बनकर कंप्लीट है। हमने 300 मीटर गांव में नया खरंजा लगवाया है। गांव का कोई खड़ंजा रिपेयर योग्य नहीं है। कच्ची सड़क 500 मीटर बनवाया है। नाली बंद 400 मीटर, 350 mm यू.यम. पाइप द्वारा द्वारा बनवाया गयाहै। गांव में सोलर लाइट नहीं लगा है । गांव की गलियों के चमाचम रखने के लिए LED लाइट 70 लगवाया है।
गांव में भूमाफियाओं द्वारा 10 बीघा जमीन भुडूक यादव, राजा यादव ,बच्चा लाल यादव ने कब्जा किया है मेन रोड पर किसान इंटर कॉलेज के सामने बकरीदून साह, भोलाराम इत्यादि लोगों ने लगभग 10 बीघा जमीन गांव में कब्जा कर रखा है। जिसकी वजह से गांव में बच्चे खेलकूद नहीं पाते हैं। कब्जेदार हमेशा गांव में मारपीट पर उतारू रहते हैं। भुडुक यादव तो हमेशा मारामारी और मुकदमेबाजी पर तुला रहता है।
प्रधान ने बताया कि जमीन भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त करने के लिए हमने शासन प्रशासन को कई बार लिखा-पढ़ी किया। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को अधिकारियों द्वारा पलीता लगाया जा रहा है ।
रिपोर्ट: जी पी गुप्ता



No comments:
Post a Comment