ग़ाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद ग़ाज़ीपुर में दिनांक 24.04.2018 को जिला पंचायत सभागार, गाजीपुर में ‘‘मुख्यमंत्री हेल्प लाईन (1076)’’ के क्रियान्वयन से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में शासन द्वारा नामित अधिकारी पी.सी. श्रीवास्तव विशेष सचिव, आई.टी. एवं इलेक्ट्रानिक्स उ.प्र. शासन द्वारा ‘‘मुख्यमंत्री हेल्प लाईन (1076)’’ के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि जन सामान्य कहीं से भी अपने मोबाइल से टोल फ्री न. 1076 पर काल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है । जिला स्तरीय/तहसील/विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा निस्तारण में की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध विस्तृत प्रकाश डाला गया । उक्त प्रशिक्षण के पावर पाईन्ट प्रजेन्टेशन का संचालन श्री शिवाजी राजे, सीनियर कन्सल्टेन्ट एस.एम.ई.टी. लखनऊ द्वारा किया गया । उक्त प्रशिक्षण में सभी विभागों के जनपद स्तरीय/तहसील/विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ मुख्य रूप से श्री राजेश सिंह अपरजिलाधिकारी (वि./रा.),श्री श्रीराम यादव अपरजिलाधिकारी (भू.-रा)/ नोडल अधिकारी (जनसुनवाई), श्री राकेश कुमार पाण्डेय जिला विकास अधिकारी, श्री अखिलेश जायसवाल जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, श्री विनय कुमार सिंह ई-डिस्ट्रिक मैनेजर एवं श्री सतीशचन्द्र शर्मा एन.एफ.ई. एन.आई.सी. गाजीपुर द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
iBN SAMACHAR
RIPORT BY- RAMASHISH SHARMA
No comments:
Post a Comment