उत्पीड़न के विरोध में 7 अप्रैल को सभी निजी विद्यालय रहेंगे बंद - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 6, 2018

उत्पीड़न के विरोध में 7 अप्रैल को सभी निजी विद्यालय रहेंगे बंद

गाजीपुर: गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की आवश्यक बैठक एमजेआरपी पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। देश भर के समस्त निजी स्कूलों के प्रति सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध व किसी भी बात पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक व कर्मचारी को अनैतिक तरीके से परेशान किया जाता है। जिससे निश्चय ही शिक्षा के स्तार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उपरोक्त विषय को ध्यान में रखते हुए नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूसल एलायंस के आह्वान पर 7 अप्रैल को देश भर के समस्त निजी विद्यालय बंद रहेंगे उसी क्रम में जनपद के सीबीएसई एवं आईसीएसई से संबद्ध निजी विद्यालय उक्त ति‍थि पर सर्वसम्मति से बंद रखने का निर्णय लिया है। इस बैठक में शाहफैज पब्लिक स्कूंल, सनबीन स्कूल, माउंट लिट्रा जी स्कूल, तूलिका पब्लिक स्कूल, डीडी पब्लिक स्कूल, रामदूत इंटरनेशनल स्कूूल, सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानियां, क्रिसेंट स्कूिल दिलदारनगर, वेद इंटरनेशनल स्कूल, सैदपुर, ग्लो‍रियस पब्लिक स्कूल छावनी लाईन, रेनबो मार्डन स्कूल नंदगंज, सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज आदि स्कूल उपस्थित थें।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad