गाजीपुर: गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिएशन की आवश्यक बैठक एमजेआरपी पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम में शुक्रवार को सम्पन्न हुई। देश भर के समस्त निजी स्कूलों के प्रति सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध व किसी भी बात पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक व कर्मचारी को अनैतिक तरीके से परेशान किया जाता है। जिससे निश्चय ही शिक्षा के स्तार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उपरोक्त विषय को ध्यान में रखते हुए नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूसल एलायंस के आह्वान पर 7 अप्रैल को देश भर के समस्त निजी विद्यालय बंद रहेंगे उसी क्रम में जनपद के सीबीएसई एवं आईसीएसई से संबद्ध निजी विद्यालय उक्त तिथि पर सर्वसम्मति से बंद रखने का निर्णय लिया है। इस बैठक में शाहफैज पब्लिक स्कूंल, सनबीन स्कूल, माउंट लिट्रा जी स्कूल, तूलिका पब्लिक स्कूल, डीडी पब्लिक स्कूल, रामदूत इंटरनेशनल स्कूूल, सनशाइन पब्लिक स्कूल जमानियां, क्रिसेंट स्कूिल दिलदारनगर, वेद इंटरनेशनल स्कूल, सैदपुर, ग्लोरियस पब्लिक स्कूल छावनी लाईन, रेनबो मार्डन स्कूल नंदगंज, सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज आदि स्कूल उपस्थित थें।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment