अबतक चालू नही हुई चीनी मिल, कब चालू होगी ..... - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 3, 2018

अबतक चालू नही हुई चीनी मिल, कब चालू होगी .....

गाजीपुर:रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा करीब दो दशक से बंद नंदगंज चीनी मिल को फिर से खुलवाने का वादा लगातार जनता से करते आ रहे हैं। अपने चुनाव प्रचार के बाद विधानसभा चुनाव प्रचार में भी मनोज सिन्हा ने जनता से वादा किया था कि हर हाल में नंदगंज चीनी मिल चलेगी। जिससे जिले के लाखों किसानों को फायदा मिलेगा। विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा में आये एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने भी नंदगंज चीनी मिल को फिर से चालू कराने का वादा जनता से किया था। विधानसभा चुनाव के बाद योगी सरकार में भी चंचल सिंह ने नंदगंज चीनी मिल चालू कराने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया। इस प्रस्ताव की खबर मीडिया में सुर्खियां बनी थी। दोनों माननीय के प्रयास के बावजूद नंदगंज चीनी मिल आज भी जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है। जिले के किसान दोनों माननीयों से पूछ रहे हैं कि नंदगंज से पहल गोरखपुर की चीनी मिल चालू हो गयी लेकिन नंदगंज चीनी मिल अपने जीर्णोद्धार का राह देख रही है। यह चीनी मिल कब चालू होगी इस सवाल का जवाब देते हुए भाजपा के युवा नेता रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने चीनी मिल के परिसर में आयोजित जनसभा में वादा किया था कि अगर चीनी मिल चालू नही हो सकी तो इस जगह पर इससे बड़ी परियोजना का शिलान्यास मैं करूंगा। इसके लिए उन्होने प्रदेश सरकार से चीनी मिल की जमीन स्थानांतरण के लिए पत्र लिखा है। जब जमीन स्थाूनांतरण हो जायेगी तो बड़ी परियोजना का शिलान्यास मंत्री जी करेंगे। एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू् सिंह ने बताया कि हमारे प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री जी ने इस चीनी मिल को बिमार उद्योग के श्रेणी से निकालकर पीपी योजना के तहत फिर से नई चीनी मिल लगाने का टेंडर निकाला है। कई उद्योगपतियों ने इसके लिए अपने रुची दिखाई है। टेंडर होते ही चीनी मिल के साथ मिल्क प्लांट व मिनी पावर प्लांट की स्थापना की जायेगी। जिससे जनपद के हजारों बेराजगारों को रोजगार मिलेगा और किसानों को भी लाभ मिलेगा। इस संदर्भ में किसान न्याय मोर्चा के जिलाध्यक्ष अशोक बिंद ने बताया कि चीनी मिल के नाम पर किसानों को केवल धोखा दिया जा रहा है। सांसद जी का सवा चार साल का समय बीत गया जल्‍द ही आचार संहिता लागू हो जायेगा, कैसे चालू हो चीनी मिल। 


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad