पीलीभीत: कलीनगर तहसील मे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी महोदया पुष्पा देवरार की अध्यक्षता मे हुआ। सुनी जनता की समस्याएँ । पत्रक संख्या 338 आवेदन संख्या 3010 571 800 0 191 मैं सुखलाल विजय बहादुर हरे राम यादव घरभरन राम मुन्ना लाल बेचू राम प्रभु राम श्याम सुंदर यादव इत्यादि लोग SDM साहब से वीरखेड़ा खजूरिया तालुके महाराजपुर गाटा संख्या 37 में वन विभाग की विभाजीत जमीन पर लगे गेहूं के संबंध में यह लोग SDM साहब से लगाएं गुहार साहब ने आश्वासन देकर इन को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया और जमीन पर लगी फसल को नीलम करने के संबंध में बताया ग्राम वासियों से मिलने पर पता चला है कि इनकी जमीन भी पूरी नहीं है और वन विभाग में भी निकल चुकी है। जिस पर गेहूं लगा हुआ है सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जनता की समस्याओ को गम्भीरता से सुनते हुये। उपजिलाधिकारी महोदया पुष्पा देवराज सम्पूर्ण समाधान दिवस मे राजस्व विभाग व वन विभाग के रेंजर साहब और अन्य विभाग भी मौजूद दिखे।
रिपोर्ट: श्रवण कुमार
रिपोर्ट: श्रवण कुमार


No comments:
Post a Comment