पीलीभीत: तहसील कलीनगर क्षेत्र माधोटांडा गोमती नदी के घाटों की साफ सफाई और नदी में पानी की धारा बहाने के लिए आज सुबह 9:30 बजे श्रमदान कार्यक्रम रखा गया जिलाधिकारी ने सबसे पहले फावडा चलाकर श्रमदान का शुभारंभ किया। इससे पूर्व गोमती नदी के उदगम स्थल हवन पूजन कराया आज भी पूजा अरचना की और मा गोमती की आरती भी की गई। इसमें जिलाधिकारी डाॅ.अखिलेश मिश्र सपत्नीक मुख्य यजमान बने। जलपुरूष के रूप में विख्यात पूर्व विधानपरिषद के नेता विंध्यवासिनी सिंह, लोक भारती के ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, रिमोट सेंसिंग सेंटर के वैज्ञानिक डाॅ.राजेश उपाध्याय, विधायक बीसलपुर रामसरन वर्मा, विधायक पूरनपुर बाबूराम पासवान तथा पूर्व मंत्री डाॅ.विनोदतिवारी, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ दिनेश कुमार सिंह. उपजिलाधिकारी पुस्पा देवरार तहसीलदार विवेक मिश्रा की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम मे होमगार्ड, गायत्री परिजन, युवक मंगल दल, प्रादेशिक रक्षा दल के जवानों ने किया श्रमदान। स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना और गणेश वंदना के कार्यक्रम प्रस्तुत किये। बरहा के माॅडल स्कूल के बच्चों के शिव तांडव से सभी हुए मोहित। संचालन पूरनपुर के खंड विकास अधिकारी ऋषिपाल सिंह ने संचालन तथा एसडीएम कलीनगर पुष्पा देवरार ने आभार व्यक्त किया। पत्रकार योगेश गुप्ता भी श्रमदान शामिल थे सागर खंड के अधिशासी अभियंता दिलीप कुमार ने पहले पांच किलोमीटर की खुदाई शुरू कराई।
रिपोर्ट: श्रवण कुमार
रिपोर्ट: श्रवण कुमार


No comments:
Post a Comment