PLACE JAUNPUR
REPORT VIKASH TIWARI
DATE 23APR
SLUG MAUT
ANCHOR:- अगली खबर जौनपुर जिले से है। बदलापुर थाना के रामपुर गांव मे बीती रात अनियंत्रित कार ने घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग किसान को कुचलकर मौत की नींद सुला दिया। हादसे के बाद चालक इनोवा कार छोड़कर फरार हो गये। सोते हुए किसान को कुचलकर मारने की खबर मिलते ही पहुंचे ग्रामीणो ने कार पर पथराव करके छतिग्रस्त कर दिया। परिजनो की माने तो कार सवार सभी लोग शराब के नशे मे चूर थे। जिससे गांव के बाहर रोड किनारे खेत पर बनाये गये पाही के झोपड़ी मे सो रहे किसान को झोपड़ी को तोड़ते हुए कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियो की उपर कार्रवाई तथा मुआवजे की मांग को लेकर आधी रात से अभी तक शव को पुलिस को देने से लोगो ने मना कर दिया है। वही इस हादसे के बाद गांव के लोग आक्रशित है।
iBN SAMACHAR
Vikash tiwari jaunpur
--
REPORT VIKASH TIWARI
DATE 23APR
SLUG MAUT
ANCHOR:- अगली खबर जौनपुर जिले से है। बदलापुर थाना के रामपुर गांव मे बीती रात अनियंत्रित कार ने घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग किसान को कुचलकर मौत की नींद सुला दिया। हादसे के बाद चालक इनोवा कार छोड़कर फरार हो गये। सोते हुए किसान को कुचलकर मारने की खबर मिलते ही पहुंचे ग्रामीणो ने कार पर पथराव करके छतिग्रस्त कर दिया। परिजनो की माने तो कार सवार सभी लोग शराब के नशे मे चूर थे। जिससे गांव के बाहर रोड किनारे खेत पर बनाये गये पाही के झोपड़ी मे सो रहे किसान को झोपड़ी को तोड़ते हुए कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियो की उपर कार्रवाई तथा मुआवजे की मांग को लेकर आधी रात से अभी तक शव को पुलिस को देने से लोगो ने मना कर दिया है। वही इस हादसे के बाद गांव के लोग आक्रशित है।
iBN SAMACHAR
Vikash tiwari jaunpur
--
No comments:
Post a Comment