GZP न्यूज ब्यूरो गाजीपुर। 19 मार्च 2017 से आज तक 61000 नवजवानों को हमारी सरकार ने सेवा योजन विभाग के माध्यम से नौकरी दिया गया है।बाबा साहब को मानने वाले जो लोग है वो सभी जानते है कि बाबा साहब का सही नाम डा भीमराव राम जी अम्बेडकर है।संविधान निर्माता समिति मे जो अपने मौलिक दस्तखत उन्होने किये थे यह वही हस्ताक्षर है इसमेँ कोई परिवर्तन नही हुआ है यह जानकारी आज गाजीपुर के राही पर्यटक मे पत्रकारों के सवाल का जबाब देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम व सेवायोजन मंत्री मा स्वामी प्रसाद मौर्य ने कही उन्होंने प्रदेश मे कानून व्यवस्था की स्थिति पर बताया कि बिगड़ चुकी व्यवस्था को बनाने मे समय लगता है सरकार के एक साल मे बहुतायत कुख्यात अपराधी पुलिस मुठभेड़ मे मारे गये हैं तथा बहुत सी अपराधिक घटनाओं का पर्दाफाश 24 घंटे मे करके अपराधियों कि गिरफ्तारी भी त्वरित रुप से की है।इन्वेस्टर्स मिट पर पुछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश मे पहली बार बडे और मझोले उद्योगपतियों ने रूचि दिखाई है उस पर हमे विश्वास है बडा लाभ प्रदेश को मिलेगा जिससे 22 करोड़ के आबादी वाले प्रदेश मे रोजगार की सुविधाएं मिलेगी।सपा व बसपा के गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नापाक गठबंधन कभी चलता नही जब मुद्दों पर समझौता होता है तब समबंध मजबूत व टिकाऊ होते है जबकि यहाँ तो अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के मजबुरी मे किया गया गठबंधन है ।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश में डिफेंस कारिडोर बनवाने की जो घोषणा हुई है उससे लगभग 20000 नवजवानों के रोजगार अवसर का मार्ग प्रशस्त हुआ है।उन्होंने साफ कहा कि विगत एक वर्ष मे हमने कानून का राज्य स्थापित करने मे सफलता पाया है। इस अवसर पर जिला महामंत्री रामनरेश कुशवाहा, ओमप्रकाश राय,सरोज कुशवाहा, अच्छे लाल गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा उपस्थित थे।
मा मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भांवरकोल के टोडरपुर मे किसी संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे जाते हुए कुछ देर मोटल सिद्धार्थ मे रुके थे।जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमाला से स्वागत किया।जिसमे जमानियां विधायक सुनीता सिंह, पुर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा,अमेरिका राम,अजय कुशवाहा,हरेन्द्र यादव,मनोज बिंद, अनुज अकेला,विश्व प्रकाशओमप्रकाश अकेला, रमेश कुशवाहा (प्रधान), मोहनलाल श्रीवास्तव, उपेंद्र सिंह,आदि उपस्थित थे।
मा मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य भांवरकोल के टोडरपुर मे किसी संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे जाते हुए कुछ देर मोटल सिद्धार्थ मे रुके थे।जहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमाला से स्वागत किया।जिसमे जमानियां विधायक सुनीता सिंह, पुर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा,अमेरिका राम,अजय कुशवाहा,हरेन्द्र यादव,मनोज बिंद, अनुज अकेला,विश्व प्रकाशओमप्रकाश अकेला, रमेश कुशवाहा (प्रधान), मोहनलाल श्रीवास्तव, उपेंद्र सिंह,आदि उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment