GZP न्यूज ब्यूरो गाजीपुर। कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने एक बार फिर सेरविवार की देर रात एक इंस्पेरक्टर सहित नौ उप निरीक्षकों को फेरबदल कर दिया। स्वाट टीम प्रभारी इंस्पेक्टर विपिन सिंह को रिट-सेल प्रभारी बनाया गया। हंसराजपुर चौकी प्रभारी यजूवेंद्र सिंह को बारा चौकी प्रभारी, पुलिस लाईन में तैनात जितेंद्र कुमार दूबे को लोटन ईमली चौकी प्रभारी,गोराबाजार चौकी पर तैनात उप निरीक्षक आशुतोष शुक्ला को विशेश्वरगंज चौकी प्रभारी बनाया गया। जंगीपुर थाने में तैनात वैभव मिश्रा को जंगीपुर मंडी समिति चौकी प्रभारी बनाया गया। जंगीपुर मंडी समिति चौकी प्रभारी इंद्रकांत मिश्रा को भीमापार चौकी प्रभारी, शहर कोतवाली में तैनात अजय कुमार पांडेय को मौधा चौकी प्रभारी, विवेचना सेल में तैनात उप निरीक्षक राधेश्याम त्रिपाठी को कासिमाबाद थाने में तैनात किया गया। पुलिस लाईन में तैनात उप निरीक्षक अशोक कुमार मौर्या को जेल चौकी प्रभारी बनाया गया। दुल्लहपुर थाने में तैनात उप निरीक्षक देवेंद्र बहादुर सिंह को हंसराजपुर चौकी प्रभारी, भुड़कुड़ कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक नंदलाल को सैदपुर भितरी चौकी प्रभारी बनाया गया।
Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment