बालिकाओं व महिलाओं को शोषण के विरुद्ध कर रहे जागृत: शेषनाथ - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 3, 2018

बालिकाओं व महिलाओं को शोषण के विरुद्ध कर रहे जागृत: शेषनाथ

गाजीपुर: जिले के लिये बेहतर कार्य कर रहें मोहम्मदाबाद हाटा गाँव के छबिनाथ व शेषनाथ यादव दो दिवसीय मार्शल आर्ट कैम्प का समापन शाईन गार्ड पब्लिक स्कूल रेवसडा,अवथही मे किया गया। जिसमें बालिकाओं ने आत्मरक्षा कि गुर सिखने के लिये बढ़ -चढ़ के हिस्सा लिया ।इस कैम्प मे 200 प्रतिभागीयों ने प्रतिभाग किया वाराणसी ,आजमगढ़ व गाजीपुर के कई विद्यालयों के 90 लड़कियाँ तथा 110 लड़के शामिल हुए ।बालिकाओं ने आत्मरक्षा के साथ -साथ समाज मे तेजी से बढ़ रहें बालिकाओं से छेड़छाड़, महिला उत्पीड़न के विरुद्ध तथा "बेटी बचाओ-बेटी पढाओ" के तहत जुडो-कराटे ,योगा ,कुश्ती ,जुजुत्सु,हथियार युद्ध कला सिखा मार्शल आर्ट  ट्रेनर शेषनाथ यादव व उनके बड़े भाई छबिनाथ यादव गाजीपुर जिले के पिछड़े इलाके व विभिन्न क्षेत्रों में कैम्प लगाकर बालिकाओं व महिलाओं को शोषण के विरुद्ध जागृत कर रहें है।
ताकि वे अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें। विद्यालय के प्रबंधक अरुन जायसवाल तथा डाइरेक्टर आमोद जायसवाल ने बताया कि आज के दौर मे बालिकायें किसी से कम नहीं हैं ।सभी क्षेत्रों मे ये बढ़ -चढ़ कर हिस्सा ले रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवनीश राय व अतिथि के रुप मे सतीश राय ने बताया कि आज कि लड़कियाँ पीवी सिन्धु व साक्षी मलिक कि तरह देश के लिये पदक जीतकर विश्व मे भारत का नाम रौशन कर रही हैं ।मैं इनके मार्शल आर्ट गुरु युसुफ़पुर के हाटा गाँव निवासी गाजीपुर मिक्स बाक्सिंग के मुख्य सचिव छविनाथ यादव व उनके छोटे भाई शेषनाथ सिंह यादव नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट व स्वामी सहजानन्द पी.जी. कालेज के बी.काम.तृतीय वर्ष के छात्र तथा माउण्ट लिट्रा जी स्कूल के गेम टिचर हैं।
ये दोनों भाई पिछले कई वर्षों से आत्मरक्षा कि कला व मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने प्रदेश को उपलब्धियाँ दिलाने तथा समाज सेवा का कार्य कर रहें हैं ।देश व समाज मे ऐसे ही लोगों कि आवश्यकता हैं ।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad