दोपहर में खाना बनाते समय मडई में लगी आग संजय चौहान की पत्नी की जलने से हुई मौत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 27, 2018

दोपहर में खाना बनाते समय मडई में लगी आग संजय चौहान की पत्नी की जलने से हुई मौत



IBN SAMACHAR 
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज (मुरारा) गांव निवासी महिला जलने से गंभीर रूप से झुलस गई। छाया देवी (32) वर्ष पत्नी संजय चौहान दोपहर छप्परमें खाना बना रही थी। चूल्हे से निकली चिंगारी ने उसकी साड़ी पकड़ ली और वो जलने लगी और उसके छप्पर में भी आग लग गई। छप्पर में रखा सारा सामान जल गया। ग्रामीणों ने उसे किसी तरह मड़हे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान देर रात छाया देवी की मौत वाराणसी के प्रज्ञा हॉस्पिटल में हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad