आयुर्वेदिक चिकित्सालय दे रहा है, काटने को दावत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 5, 2018

आयुर्वेदिक चिकित्सालय दे रहा है, काटने को दावत

 पीलीभीत: तहसील कलीनगर वाइफर केशन मे  राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन कि विल्डिग मे कई जगहों पर दरारें पड़ गयी है। विल्डिग जर्जर अवस्था मे हैें।और  रोगी दवाई लेने वाइफ केशन राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मे आते है। रोगी व अन्य लोगों के साथ कभी भी हादसे व घटनाये घट सकती है। आला अधिकारी भी इसी मार्ग से गुजरते हैं फिर भी ऐसी बिल्डिंगों पर नजर किसी भी अधिकारी की नहीं आती और ना ही किसी  की जिम्मेदारी। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भवन की विल्डिग से। सम्बन्धित विभाग की अन्य देखी के चलते मौन धारण किये हुये  है। मानव डॉक्टर साहब आते भी हैं या नहीं आते तो शायद बिल्डिंग अच्छी दिखती।

                                               रिपोर्ट: श्रवण कुमार


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad