नंदगंज /गाजीपुर: नंदगंज थानान्तर्गत स्थित सहेड़ी गांव में गर्म हवाओं से हाईटेंशन तारों द्वारा निकली चिंगारी से खेतों में कटने को खड़ी एक बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। जानकारी के मुताबिक सहेड़ी गांव निवासी मुकेश सिंह के खेतों के ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्टेज के तारों से आज दोपहर 1:15 पर शार्ट सर्किट द्वारा अचानक आग लग गई। ग्रामीण भुक्तभोगी की चित्कार सुनकर दौड़ेे और नीम की टहनियों व पानी से आग बुझाने में जुट गए। हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझा ली गई लेकिन तब तक एक बीघा गेहूं जलकर राख हो चुका था।
रिपोर्ट: विवेक सिंह
रिपोर्ट: विवेक सिंह


No comments:
Post a Comment