एसडीएम सकलडीहा ने 2 दिन में किया रिकॉर्ड तोड़ मुकदमों का फ़ैसला... - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 4, 2018

एसडीएम सकलडीहा ने 2 दिन में किया रिकॉर्ड तोड़ मुकदमों का फ़ैसला...


चंदौली: तहसील सकलडीहा में उपजिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह 2014 बैच के पीसीएस अधिकारी हैं। जिनकी नियुक्ति 12 मार्च 2018 ईस्वी को सकलडीहा तहसील में हुई है। इसके पहले पूर्व में नवनिर्मित जनपद चंदौली का प्रथम तहसील मुगलसराय के प्रथम उप जिलाधिकारी के रूप में इनकी नियुक्ति दिनांक 2 अप्रैल 2016 ईस्वी को हुई थी ।तब से प्रशासनिक कार्यों में दक्ष ,तेज तर्रार, त्वरित निर्णय लेने में सक्षम अधिकारी सत्येंद्र सिंह प्रशासनिक मामले में काफी गंभीर है। प्रशासनिक अधिकारी व न्यायिक अधिकारी दोनों की जिम्मेदारी निभाते हुए उप जिलाधिकारी  सत्येंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि दिनांक 12 मार्च 2018 ई० को हम ने तहसील सकलडीहा के यस.डी.यम.का चार्ज लिया। सर्वप्रथम चार्ज लेते ही धौरहरा गांव का दशकों से खाली पड़ा विवादित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का दुकानदार नियुक्त किया ।ताकि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को सही समय पर राशन  सुलभ हो सके ।द्वितीय वरियता के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आदेश है कि तहसील में जितने चारागाह अवैध कब्जेदारों के कब्जे में  हैं को चिन्हित करके उनके कब्जे से जमीन मुक्त कराना ।जिससे सभी छुट्टे गायों, सांडो को एक जगह रखा जा सके। इधर बीच कई हेक्टेयर जमीनों को जो अवैध कब्जेदारों के कब्जे में थी। उसको खाली भी करवाया गया।

 शासन की शीर्ष प्राथमिकता में 5 वर्ष से पुराने  मुकदमें  जो दफा 41 व 38 के  लंबित है उनको निस्तारीत करना। जिसके तहत हमने नियुक्ति से आज तक 2 दिनों के वर्किंग डे में 5 मुकदमों का निस्तारण किया।

उन्होंने बताया कि गेहूं की कटाई के बाद *नवीन परती, बंजर, पोखरा, तालाब, चारागाह,चकरोड़* इत्यादि पर कब्जा किए गए जमीनों को भूमाफियाओं द्वारा कब्जा मुक्त कराई जाएगी। शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

 सार्वजनिक वितरण प्रणाली को मजबूत किया जाएगा। तत्पश्चात सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिन दुकानदारों के खिलाफ शिकायती पत्र मिलेगा। व दुकानदार भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाएंगा उनको किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

                                रिपोर्ट मंडल ब्यूरो जी. पी. गुप्ता


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad