डी.पी.आर.ओ. वाराणसी ने मानक व समय से शौचालय न बनाने पर 39 प़धानो को भेजा नोटिस - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 8, 2018

डी.पी.आर.ओ. वाराणसी ने मानक व समय से शौचालय न बनाने पर 39 प़धानो को भेजा नोटिस


वाराणासी: वाराणसी के जिला पंचायत राज अधिकारी ने प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना गांव में शौचालय बनाने के लिए जारी की गयी धनराशि का जायजा लिया | जिसमें कम अधूरा पूरा होने पर 39 गांव के प्रधानों को काम पूरा न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया |


बता दें वाराणसी में 39 गांव के ग्राम प्रधान और ग्राम सचिवों को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनने वाले शौचालयमेंअनियमितता बरतने के आरोप में मुख्यविकासअधिकारी द्वारा नोटिस जारी किया गया और उनसे एक हफ्ते में यह जवाब मांगा गया है। और संतोषजनक जवाब ना मिलने की दशा पर उन पर कानूनी कार्यवाही करने का आदेश जारी किया जाएगा |

इस खबर को देखते हुए मिडीया टीम ने जबहरहुआविकासखंड के पिछोर गांव का भ्रमण किया, और उसकी जमीनी हकीकत जानने की कोशिश की  तो वहां भी कुछ ऐसी ही स्थिति देखने को मिली, जहां शौचालय बने हैं ।लेकिन कुछ शौचालय अधूरे बने हुए हैं ,कुछ में घटिया लगे, टुटे फाटक मुंह चिढ़ा रहे हैं।जिससे लोग अब भी उसका प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं ।और वह आज भी अपने परिवार के साथ बाहर शौच करने को मजबूर है।

जब गांव वालों से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी तक प्रधान जी ने हमारा शौचालय पूर्ण नहीं कराया है। गांव के एक महिला ने दबे जबान से बताया कि दरवाजा लगाने के एवज में उन्होंने ₹200 ग्राम प्रधान को दिया। उसके बाद भी आज तक हिला हवाली की जा रही है |

इस पूरे मामले पर जब गांव के प्रधान नंदलाल पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शादी विवाह के कारण छुट्टी का समय चल रहा है ऐसे में जो अधूरे पड़े शौचालय है। वह पूरे नहीं किए जा पा रहे हैं। बहुत जल्दी उसको पूर्ण कर लिया जाएगा। जब कि कुछ लोगों का आरोप है कि शौचालय की पूरी धनराशि उनको अभी तक नहीं मिल पाई है। वही इस मामले पर प्रधान ने कहा कि सभी लोगों की धनराशि संबंधित खाते में भेजी जा चुकी है ।सवाल यह उठता है कि अगर ऐसी बात है तो फिर क्यों लोग इस तरह से कर रहे हैं। प्रधान ने उनकी काम को पूरा नहीं कराया और उनके पैसे को पूरी तरीके से दिया नहीं।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad