लाखों की चोरी और हजारों कि छिनैती पुलिस को कड़ी चुनौती.... - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 19, 2018

लाखों की चोरी और हजारों कि छिनैती पुलिस को कड़ी चुनौती....


मरदह गाजीपुर।घटना के दो दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली उठ रहे सवालिया निशान क्या कर रही मरदह पुलिस ।थाना क्षेत्र के मटेहूँ पुलिस चौकी से महज पांच सौ मीटर दूरी पर पर चोरो ने लाखों रूपये के आभूषण व किमती कपड़ो को उड़ाया।जानकारी के अनुसार मटेहूँ गांव निवासी विजय सिंह के घर में गुरूवार की रात पीछे से छत के सहारे घर में घुस कर बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखा एक हार,मांगटीका,नथिया, चार अंगुठी, व पायल सहित किमती साड़ी व कपड़ो को चुरा लिया।घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में दो अटैची को तोड़कर कर उसमें रखा किमती कपड़े लेकर फरार हो गए।शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीणों की नजर खेत में गई तो देखा की चारों तरफ कपड़े बिखरे हुए हैं।तो परिजनों को जानकारी दी तो उनके पैर तले जमीन खिसक गई ।आनन फानन में परिजन मौके पर पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल शुरू कर दी ।घटना के वक्त परिजन किसी रितेदारी में गये थे घर पर सिर्फ एक बुजुर्ग महिला थी।उसी मौके के का फायदा उठाकर चोरो ने दो लाख रुपये के समान पर हाथ साफ कर दिया।इस संबंध पीड़ित द्वारा अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई।मटेहूँ पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश्वर सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल चल रही।जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा ।दूसरी घटना मरदह थाना क्षेत्र के बहलोलपुर चट्टी पर निजी अस्पताल के फर्मासिस्ट से तमंचे के बल पर बीस हजार नगदी सहित मोबाइल कि छिनैती।जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लहुरापुर गांव के निवासी सौरभ सिंह 25 वर्ष पुत्र विरेन्द्र सिंह दुल्लहपुर बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में फर्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं ।जो गुरूवार की देर रात को अस्पताल से घर के लिए चले थे कि तभी बहलोलपुर चट्टी पर पीछे से दो बाईक पर छ: कि संख्या में युवकों ने ओभरटेक करके बाईक सवार सौरभ सिंह को तमंचे कि बल पर रोककर गाली गलौज देते हुए मारपीट कर बीस हजार रुपये नगद मोबाइल फोन छिन कर फरार हो गए।स्थानीय थाने में शुक्रवार की देर रात को मुकदमा दर्ज हुआ जिसके कारण समाचार में देरी हुई ।इस सम्बध में थानाध्यक्ष संम्मपूर्णानंद राय ने बताया तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज जांच पड़ताल कि जा रही है ।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad