रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि अगले दो सालों में सड़कें चमकमाएगी - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 7, 2018

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि अगले दो सालों में सड़कें चमकमाएगी


गाजीपुर। संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की मानी जाए तो अगले दो साल में गाजीपुर की सभी सड़कें चमचमाती नजर आएंगी। रविवार को सादात ब्लाक के इब्राहिमपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम  में उन्होंने काह कि एनएचआई की वाराणसी-गाजीपुर-गोरखपुर हाइवे पर फोर लेन के निर्माण का काम लगभग अंतिम चरण में है। व राष्ट्रीय राजमार्ग गाजीपुर जमानिया सैय्यदराजा मार्ग का मरम्मत कार्य चल रहा है इनके अलावा गाजीपुर में और 5 नेशनल हाइवे भी स्वीकृत हैं। अगले दो साल में यह भी बन कर पूरी तरह तैयार हो जाएंगे। फिर तो गाजीपुर की सभी मुख्य सड़कें एकदम चमाचम हो जाएंगी। उनका कहना था कि आजादी के बाद पहली बार चार साल में गाजीपुर में विकास के लिए इतनी अधिक धनराशि उपलब्ध कराई गई कि नीति आयोग ने देश के पिछड़े जिलों की सूची से गाजीपुर का नाम बाहर कर दिया। श्री सिन्हा ने दोहराया कि गाजीपुर में जल्द ही मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी शुरू होगा। इसी क्रम में वह सादात हुरमुजपुर, विजहरी, डढवल, व बहरियाबाद में आरओ पानी टंकी का शिलान्यास कर मौजूद जनसमूह को संबोधित किए। अपने संबोधन में वह मोदी सरकार की योजनाओं और पूर्वांचल में हुए विकास कार्यों का विस्तार से जानकारी देना नहीं भूले। इब्राहिमपुर में श्री सिन्हा ने डॉ.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का लोकार्पण भी किया।


No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad