रिपोर्ट-संतोष शर्मा
बलिया । कलेक्ट्रेट पर जनपद में हो रही लूट,हत्या,बलात्कार आदि की घटनाओं को रोकने व पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक व पूर्व अध्यक्ष टीडी कालेज के ऊपर हमले को लेकर छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया । इस धरना प्रदर्शन की
अगुवाई करने वाले नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने सूबे के मंत्री व सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल व पुलिस अधीक्षक पर अपनी हत्या कराने की साजिश रचने का सार्वजनिक रूप से आरोप लगाते हुए कहा कि जबतक मेरे शरीर मे सांस रहेगी मैं अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा । बता दे कि झुन्नू सिंह ने फेसबुक लाइव पर अपनी वीडियो पोस्ट करके भी अपनी हत्या होने की आशंका जतायी है । कहा कि मैं अपने शुरुआती छात्र राजनीति के काल से ही चाहे महामंत्री रहते हुए,या अध्यक्ष रहते हुए , जब भी छात्रों पर अत्याचार हुआ है,मैने पुरजोर आवाज उठायी है । मुझे इस बात से कोई फर्क नही पड़ता है कि किसकी सरकार है और कौन मंत्री है । कहा कि बलिया की जनता ने विधायक बनाया है, मंत्री बनाया है ,तो इस लिये कि उनकी समस्याओं को सुलझाएंगे ,यह नही कि सिर्फ वसूली में ही लग जाएंगे । श्री झुन्नू ने मांग की कि बलिया में तत्काल हत्याओं,बलात्कार,लूट की घटनाओं पर रोक लगनी चाहिये, भ्रष्टाचार पर रोक लगनी चाहिये ,नही तो मंगल पांडेय की धरती का नौजवान जाग चुका है,सड़क पर आ चुका है और यह तब तक चैन से नही बैठेगे जब तक बलिया में अपराधियों की जगह कानून का राज नही स्थापित हो जाता है ।रिपोर्ट-संतोष शर्मा
बलिया । कलेक्ट्रेट पर जनपद में हो रही लूट,हत्या,बलात्कार आदि की घटनाओं को रोकने व पूर्वांचल छात्र संघर्ष समिति के संयोजक व पूर्व अध्यक्ष टीडी कालेज के ऊपर हमले को लेकर छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया । इस धरना प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू ने सूबे के मंत्री व सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल व पुलिस अधीक्षक पर अपनी हत्या कराने की साजिश रचने का सार्वजनिक रूप से आरोप लगाते हुए कहा कि जबतक मेरे शरीर मे सांस रहेगी मैं अन्याय अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा । बता दे कि झुन्नू सिंह ने फेसबुक लाइव पर अपनी वीडियो पोस्ट करके भी अपनी हत्या होने की आशंका जतायी है । कहा कि मैं अपने शुरुआती छात्र राजनीति के काल से ही चाहे महामंत्री रहते हुए,या अध्यक्ष रहते हुए , जब भी छात्रों पर अत्याचार हुआ है,मैने पुरजोर आवाज उठायी है । मुझे इस बात से कोई फर्क नही पड़ता है कि किसकी सरकार है और कौन मंत्री है । कहा कि बलिया की जनता ने विधायक बनाया है, मंत्री बनाया है ,तो इस लिये कि उनकी समस्याओं को सुलझाएंगे ,यह नही कि सिर्फ वसूली में ही लग जाएंगे । श्री झुन्नू ने मांग की कि बलिया में तत्काल हत्याओं,बलात्कार,लूट की घटनाओं पर रोक लगनी चाहिये, भ्रष्टाचार पर रोक लगनी चाहिये ,नही तो मंगल पांडेय की धरती का नौजवान जाग चुका है,सड़क पर आ चुका है और यह तब तक चैन से नही बैठेगे जब तक बलिया में अपराधियों की जगह कानून का राज नही स्थापित हो जाता है ।

No comments:
Post a Comment