चकिया चंदौली देश में कोविड-19 का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है यह महामारी सभी के लिए चुनौती बन समाज को प्रभावित कर रही है जिसमें प्रवासी मजदूर दिहाड़ी मजदूर ,दस्तावेज से वंचित श्रमिक ,विकलांग, बनवासी, आदिवासी सहित अन्य पिछड़ा वर्ग आज भी अपनी दैनिक खाद्य पदार्थ जुटाने में असमर्थ हो रहा है।
इस गंभीर समस्या को देखते हुए संस्था मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान द्वारा जनपद चंदौली के ग्रामीण क्षेत्रों में विकलांग, विधवा, वृद्धा ,प्रवासी मजदूर ,राशन कार्ड से वंचित , और ईट भट्ठा श्रमिक को खाद्य सामग्री का सामाजिक दूरी को देखते हुए वितरण किया गया और कोरोना से संबंधित रोकथाम के बारे में भी बताया गया।सरकार की तरफ से इन सभी समस्याओं के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास के बावजूद भी इन समस्या से ग्रसित है जिससे अपने दैनिक जीवन में यूज होने वाला खाद्य पदार्थ जुटाने में भी असमर्थ हैं।इसी क्रम में आज दिनांक 16 सितंबर 2020 को मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के तत्वाधान में वह आजाद सक्ति अभियान के नेतृत्व में विकासखंड चकिया एवं नियमताबाद के चुप्पेपुर भरहेटाकला, नोडिया, सुपा बाराडीह गोपालपुर के की 25 परिवार को 20, 20 दिन का राशन वितरण किया गया। इस अवसर पर चकिया विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी सत्येंद्र श्रीवास्तव ने इन पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी लाभार्थियों को हर एक प्रकार से मदद करने के लिये तैयार है और आजाद शक्ति अभियान के सर्वाइवर लीडर चंद्रिका जी ने कहा कि हमारा देश ही नहीं पूरा संसार कोरोना महामारी का सामना कर रहा है परंतु सबसे ज्यादा प्रवासी श्रमिक, दस्तावेज ना होने के कारण सुविधाओं से वंचित होते जा रहे, जो हम में से और आप में से ही एक हैं। अतः हमें उनके सम्मान में एक साथ आकर उनकी मदद करनी चाहिए किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए इस अवसर पर संस्था से जितेंद्र कुमार और शिव कुमार एवं मुकेश कुमार उपस्थित रहे।Post Top Ad
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
About us
मीडिया के क्षेत्र में वर्षों के अनुभवों के बाद "जन सच" पोर्टल को इस विश्वास के साथ चलाया जा रहा है कि सच्ची व सही खबरें पाठकों को सुलभता के साथ उपलब्ध कराई जा सके।
नोट-"जन सच" के नाम का कोई गलत इस्तेमाल करता है तो उसकी जानकारी आप मेल पर दें सकते हैं।
हम से सम्पर्क -jansach20@gmail.com

No comments:
Post a Comment