खड़ी ट्रक से टकराई कार, महिला की मौत - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 16, 2020

खड़ी ट्रक से टकराई कार, महिला की मौत

रिपोर्ट-संतोष शर्मा

बलिया। बलिया मार्ग  पर अमहर चट्टी के समीप देर रात सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में  तेज रफ्तार मारूती कार जा टकराई।  जिसमें सवार महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां चारो की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया।  मारूती कार में सवार सभी लोग वाराणसी से बलिया की तरफ जा रहे थे तभी अमहर के समीप बेकाबू मारुति कार सड़क के किनारे  खड़ी ट्रक से जा टकराई । जोरदार टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोगों ने मारूती में सवार  चीख-पुकार कर रहे लोगो को बाहर निकाला। घायल हरिशंकर वर्मा (65) निवासी खटगी सिकंदरपुर, अखिलेश पाल (35) निवासी रामपुर असली गड़वार, अंकुर वर्मा (30) निवासी गौवाशाहपुर मनियर, रंजीत (31) व लालमुनी देवी (65) पत्नी शुभनारायण निवासी चोरकंड मनियर को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने लालमुनी देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि शेष सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जूट गई।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad