प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी लगाते हुए जुलूस के साथ धरना स्थल तक पहुंचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता
पूर्व राज्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ राज्यपाल के नाम उप जिलाधिकारी राजातालाब को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी राजातालाब तहसील पर सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा राजातालाब बाजार से राजातालाब तहसील धरना स्थल तक प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना स्थल तक पहुंचे। जिसके दौरान प्रशासन द्वारा राजातालाब तहसील पर एसपीआरए मार्तंड प्रकाश सिंह तथा सीओ सदर के साथ रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी के साथ-साथ काफी मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात किए गए थे।धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल तथा विशिष्ट अतिथि समाज वादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान ने उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते संकट बढ़ने, किसान, नौजवान ,बुनकर और समाज के दूसरे कमजोर वर्गों की उपेक्षा,आरक्षण पर वार, कानून व्यवस्था ध्वस्त, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न, भ्रष्टाचार और घोटालों पर नियंत्रण नहीं ,महिलाओं व बच्चियां
असुरक्षित, किसान विरोधी,जनहित में उदासीन सरकार पर कार्यवाही करने इत्यादि मांगों को लेकर धरना स्थल पर पहुंचे। राजातालाब उपजिलाधिकारी मणिकंदन ए को राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा।धरना में मुख्य रूप से पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान ,पूर्व रोहनिया विधायक महेंद्र सिंह पटेल,कन्हैयालाल राजभर, राजेश कुमार यादव उर्फ नत्थू रोहित सिंह टिंकू ,संजय यादव,अजय कुमार यादव, शालिनी यादव, रामसिंह यादव,गोपाल यादव,छोटे लाल यादव ,केसनाथ यादव ,अजीत यादव, रतन यादव, सुदामा यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment