रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया दफ्फलपुर गांव में विगत दिन 13 सितंबर को ताल में मछली मारते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से निरहू राजभर का पुत्र दिलीप
राजभर उर्फ बाबू 17 वर्षीय को तथा गोवर्धन राजभर के पुत्र चंद्रिका राजभर 12 वर्षीय के अलावा लोहता थाना क्षेत्र के खेवसीपुर में विजय पटेल पुत्र हरनाथ पटेल की मौत हो गई थी। जिसे सरकार द्वारा दैवीय आपदा राहत कोष से चार लाख रुपए प्रत्येक मृतक के परिजनों के खाते में ईपेमेंट के माध्यम से भुगतान कर दिया गया।जिसका प्रमाण पत्र राजातालाब तहसीलदार नीलम उपाध्याय के साथ रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने उक्त तीनों मृतकों के परिजनों को दिया।
No comments:
Post a Comment