रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया- कनेरी गांव में बिजली विभाग की घोर लापरवाही की वजह से 11हजार बोल्टेज के पोल में करंट उतरने से एक भैंस की मौत हो गयी। जिस पर बेचू पाल ने बिजली विभाग को सूचना देते हुए
लाइन को बंद करवाया।ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग को पेड़ों की छटाई के लिए बार बार कहा गया परन्तु विभाग ने ध्यान नहीं दिया। वही दूसरी तरफ नीलम 11 वर्षीय पुत्री भुचुन भारती निवासी सुइचक भी बिजली के खम्भे में लगे स्टे वायर की चपेट में आने से हुई बुरी तरह से झुलस गयी।जिसे परिजनों ने इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया।

No comments:
Post a Comment