फोटो प्रतिकात्मक
लखीमपुर खीरी जिले के उत्तरी खीरी के निघासन रेंज के मझरा,दलराज क्षेत्र में एक आदमखोर बाघ ने बाइक सवारों को झपट्टा मार दिया पर बाइक सवार किसी तरह बच निकले,बताया गया कि खूंखार बाघ ने जान बचा कर भाग रहे बाइक सवारों का कुछ दूर तक पीछा किया परन्तु अगल बगल खेतों में काम कर रहे लोगों के चिखने चिल्लाने से वह गन्ने के खेत में भाग गया।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दलराजपुर के गुरूदेव सिंह एक अपने सहयोगी के साथ मझरा जा रहे थे उसी दौरान बाघ ने उन पर हमला कर दिया।घटना के बाद लोगों ने फोन कर वन विभाग एवं पुलिस को बुलाया जहां पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटा दिया।बताया जा रहा है कि यह बाघ पिछले लगगभ 18 दिनों में तीन लोगों को मार चुका है।स्थानीय लोगों ने इसे तुरन्त पकड़वाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment