आदमखोर बाघ ने बाइक सवारों पर मारा झपट्टा, 18दिन में तीन लोगों को बना चुका है निवाला - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 31, 2020

आदमखोर बाघ ने बाइक सवारों पर मारा झपट्टा, 18दिन में तीन लोगों को बना चुका है निवाला

  
                        फोटो प्रतिकात्मक

लखीमपुर खीरी जिले के उत्तरी खीरी के निघासन रेंज के मझरा,दलराज क्षेत्र में एक आदमखोर बाघ ने बाइक सवारों को झपट्टा मार दिया पर बाइक सवार किसी तरह बच निकले,बताया गया कि खूंखार बाघ ने जान बचा कर भाग रहे बाइक सवारों का कुछ दूर तक पीछा किया परन्तु अगल बगल खेतों में काम कर रहे लोगों के चिखने चिल्लाने से वह गन्ने के खेत में भाग गया।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दलराजपुर के गुरूदेव सिंह एक अपने सहयोगी के साथ मझरा जा रहे थे उसी दौरान बाघ ने उन पर हमला कर दिया।घटना के बाद लोगों ने फोन कर वन विभाग एवं पुलिस को बुलाया जहां पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से हटा दिया।बताया जा रहा है कि यह बाघ पिछले लगगभ 18 दिनों में तीन लोगों को मार चुका है।स्थानीय लोगों ने इसे तुरन्त पकड़वाने की मांग की है।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad