रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव
वाराणसी रोहनिया-जनपद में मसाला की खेती को बढ़ावा देने हेतु औऱ कृषकों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उद्यान विभाग की एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना मे रमसीपुर में सुरेंद्र नारायण सिंह विधायक रोहनिया द्वारा लहसुन और प्याज का बीज किसानों में वितरित किया गया।उक्त अवसर पर विधायक, रोहनिया द्वारा अपने संबोधन में किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती की विधि से मसालों की खेती करने तथा मसाला उत्पादन में स्वावलंबन एवं निर्यात के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए खेती करने का आवाहन किया गया।मेहंदी गंज विकासखंड आराजी लाइन तथा ग्राम अदमापुर सेवापुरी में भी जिला उद्यान अधिकारी एवं ग्राम प्रधान अदमापुर अनिल कुमार पटेल द्वारा लहसुन और प्याज बीच का वितरण कार्यक्रम संपन्न किया गया ।आज के वितरण कार्यक्रम में ग्राम रमसीपुर में 36 किसानों को, मेहंदी गंज में 35 किसानों को तथा अदमापुर में सेवापुरी विकासखंड के 35 किसानों को लहसुन की जी 50और प्याज का अग्रिफॉउंड लाइट रेड प्रजाति का बीज चार चार विसवा की खेती हेतु उद्यान विभाग द्वारा निशुल्क प्रदान किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गण ,उद्यान निरीक्षक रोशन लाल ,अशोक कुमार, सुनील भास्कर सहित कृषकों द्वारा प्रतिभागीता की गई ।जिला उद्यान अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम सभी विकास खंडों में कैंप लगाकर तथा जिला मुख्यालय पर से भी एनएचआरडीएफ से प्राप्त बीज को पूर्व से ऑनलाइन पंजीकृत किसानों को वितरित किया जा रहा है ।जिसका इसी सप्ताह में समापन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment