रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चन्दौली तहसील क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए बीएलओ को स्थानीय गांव से दूर का गांव मिल जाने से सभी बीएलओ ने उप जिलाधिकारी को पत्र सौंपा,और बताया कि हमारे गांव से जिस गांव में स्थानांतरण किया गया है वहां से गांव की दूरी अधिक है और कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो सकती है। बीएलओ ने कहा कि हम लोगों को स्थानीय गांव में ही मतदाता पुनरीक्षण का कार्य दिया जाए, दूर गांव हो जाने से आने-जाने में काफी कठिनाइयों और मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बाधाएं भी उत्पन्न होगी। क्योंकि उक्त गांव में हम लोगों की काफी जान पहचान भी नहीं है। जिससे मतदाता पुनरीक्षण का कार्य सुचारू रूप से नहीं किया जा सकता। क्षेत्र के देवखत के वीरेंद्र, मंगरही के शैलेश, बजरडीहा के सत्येंद्र सिंह, परसहवा के पंकज कुमार, मझगावां के अखिलेश कुमार, विशेश्वरपुर के राजेश भारती, पचकेड़िया के श्री राम, देवरी के अजय कुमार पांडे, चिकनी के लाल साहब यादव और मंगरही के रामभवन सिंह ने कार्य क्षेत्र बदल जाने पर उप जिलाधिकारी को पत्र सौंपे।
No comments:
Post a Comment