रिपोर्ट-इन्द्रजीत भारती
नौगढ़ चंदौली स्थानीय क्षेत्र के टिकुरिया गांव निवासी ओमप्रकाश 35 वर्ष नामक एक युवक की सर्प के काटने से मौत हो गई। इस संबंध में बताया गया कि ओमप्रकाश रात में खाना खाने के बाद खेत में लगाई गई झोपड़ी में जाकर सो गए, इसी दौरान आधी रात के वक्त सांप ने किसी तरह उनके चारपाई पर चढ़कर उन्हें काट लिया।हालांकि उन्होंने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी जिस पर परिजन रात में ही उन्हें लेकर सोनभद्र जिले के लोढ़ी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराए। परंतु उन्हें बचाया नहीं जा सका।बताया गया कि मृतक फसलों की रखवाली के लिए खेत में लगाई गई झोपड़ी में सो रहा था। मौत की खबर से परिवार में जहां शोक की लहर दौड़ गई वहीं घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल व्याप्त हो गया।
No comments:
Post a Comment