स्काउट/गाइड के छात्रों ने बच्छाॅव गांव के लोगों को मतदाता एवं कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक - जनसच न्यूज़

Breaking

नमस्ते जन सच न्यूज़ में आपका स्वागत है , जन सच तक अपनी बात jansach20@gmail.com के माध्यम से पहुचायें |

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, October 13, 2020

स्काउट/गाइड के छात्रों ने बच्छाॅव गांव के लोगों को मतदाता एवं कोरोना वायरस के प्रति किया जागरूक

रिपोर्ट-त्रिपुरारी यादव

वाराणसी रोहनिया-उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड जनपद वाराणसी के तत्वाधान में महामना मालवीय इण्टर कॉलेज बच्छाॅव वाराणसी में डॉ० प्रकाश सिंह जिला सचिव वाराणसी के निर्देशन में 

एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ०चन्द्रमणी सिंह विद्यालय के प्रधानाचार्य/सहायक जिला कमिशनर स्काउट वाराणसी के नेतृत्व में मतदाता जन जागरूकता और कोरोना वायरस से बचाव हेतु अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें रैली बच्छाॅव गांव की गली मोहल्ला के लोगों को सैनिटाइज कराया, मास्क लगाना,दो गज की दूरी बनाकर रहना एवं मतदाता के प्रति विभिन्न स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए रैली बच्छाॅव गांव के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचा वहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना वायरस एवं मतदाता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया । प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर राकेश तिवारी जी स्काउट/गाइड के छात्रों के कार्यों का सराहना किया एवं विशेष बधाई दी और कहाँ की करोना काल में भी स्काउट/गाइड के छात्र अपने कार्य को जिम्मेदारी पूर्वक कर रहे हैं कार्यक्रम में विभिन्न स्काउट के छात्र गुड्डू प्रजापति,आयुष कुमार पाण्डेय, कुलदीप मौर्य, दीपू विश्वकर्मा,अमरेंद्र,प्रियांशु,किशन इत्यादि स्काउट के छात्रों ने सक्रिय रूप से अपने जिम्मेदारी का निर्वहन किया एवं कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के शिक्षक खाझा राम यादव,रामसेवक पटेल, सुरेंद्र कुमार,अरुण कुमार गुप्ता एवं जनपद के पदाधिकारियों के सहयोग से जन जागरूकता रैली संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम का संचालन विष्णु विश्वकर्मा जिला संगठन कमिशनर स्काउट वाराणसी एवं धन्यवाद ज्ञापन सुरेंद्र बहादुर सिंह स्काउट प्रभारी ने किया।



No comments:

Post a Comment



Post Bottom Ad